दो युवकों को घेरकर ईंटों-सरियों से पीटा, सोने की चेन लूटी

दो युवकों को घेरकर ईंटों-सरियों से पीटा, सोने की चेन लूटी

दो युवकों को घेरकर ईंटों-सरियों से पीटा, सोने की चेन लूटी
कोटगेट इलाके में हुई वारदात

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के गोगागेट इलाके में मंगलवार दो युवकों को 10-11 युवकों द्वारा घेरकर मारपीट व सोने की चेन लूटने के आरोपों के चलते मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

गोगागेट के बाहर स्थित मालियों का मौहल्ला निवासी चन्द्रवीर गहलोत पुत्र निर्मल कुमार माली ने रिपोर्ट दी के परिवादी व उसके भाई के साथ आरोपी ध्रुव मारू, पवन नाथ, आयुष गुजरात, गौतम नाथ, हर्षित नायक, विक्की सैन, पंकज मारु तथा उसके अलावा 4-5 युवकों द्वारा घेरकर ईंट, खोरियों व लाठी-सरियों से मारपीट की गई। आरोपियों ने परिवादी के गले में पहनी सोने की चैन तोड़ ली व परिवादी की जेब से 800 रूपये नगद भी निकाल लिये।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कोटगेट थाना के सहायक उप निरीक्षकक जिलेसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |