शहर के इस थाना इलाके में दो युवक अवैध रुप से डीजल की विक्रय कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर पिकअप सहित दो जनों को पकड़ा

शहर के इस थाना इलाके में दो युवक अवैध रुप से डीजल की विक्रय कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर पिकअप सहित दो जनों को पकड़ा

शहर के इस थाना इलाके में दो युवक अवैध रुप से डीजल की विक्रय कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर पिकअप सहित दो जनों को पकड़ा
बीकानेर। शहर के कई इलाकों में अवैध रुप से डीजल व पेट्रोल का विक्रय किया जा रहा है। इसी क्रम में बीछवाल पुलिस को शिकायत मिली की थाने इलाक में अवैध डीजल की बिक्री पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पिकअप गाडिय़ों को पकड़ते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सदर सीओ आईपीएस विशाल जांगीड़ के नेतृत्व में बीछवाल थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने अवैध रूप से डीजल बेच रहे इंदपालसर हिरावतान निवासी ओमसिंह पुत्र इंद्र सिंह व गंगाशहर निवासी राजकुमार पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार अवैध डीजल बेचने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर खड़ी पिकअप आरजे 21 जीई 8080 का मौका मुआयना किया। जिसमें पीछे की ओर लगे टैंक में 900 लीटर डीजल सश्य पदार्थ भरा पाया गया। टैंक से चालक केबिन तक एक रबर पाइप के जरिए नोजल फिट किया जाना पाया। दौराने जांच अन्य पिकअप आरजे 07 जेई 9245 का मुआयना करने पर उसके पीछे लगे टैंक में 1200 लीटर डीजल सश्य पदार्थ भरा पाया गया। साथ ही बाई तरफ एक नोजल लगा पाया गया। पुलिस ने धारा 3/7 ईसी एक्ट एवं पेट्रोलियम अधिनियम की धारा 4/5 एवं बीएनएस की धारा 287 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |