Gold Silver

बीकानेर के दो युवक जीप में ला रहे थे डोडा चूरा, पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर के दो युवक जीप में ला रहे थे डोडा चूरा, पुलिस ने पकड़ा

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के दो युवा के झालावाड़ से डोडा चूरा लेकर जीप में सवार होकर आ रहे थे रास्ते में कोटा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। नोखा में गांव कूदसू निवासी हरिसिंह बिश्नोई जसरासर सुरेश कुमार विश्नोई झालावाड़ से डोडा चूरा लेकर बीकानेर आ रहे थे। कोटा में रानपुर पुलिस ने जगपुरा के पास नाकाबंदी के दौरान रोक कर तलाशी ली। इनके पास से 1 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एसआई भीमसिंह जगपुरा के सामने झालावाड-कोटा एनएच 52 हाइवे पर झालावाड की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान एक जीप को चेकिंग के लिए रुकवाया गया। ड्राईविंग सीट पर बैठे हरिसिंह विश्नोई की सीट के नीचे मादक पदार्थ डोडा-चूरा पीसा हुआ पाउडर वजन 700 ग्राम व साइड सीट पर सुरेश कुमार विश्नोई की सीट के नीचे से मादक पदार्थ डोडा-चूरा 400 ग्राम मिला। पुलिस ने डोडा चूरा (पिसा हुआ पाउडर) को जब्त किया गया। उनकी जीप भी जब्त की गई। इनको एनडीपीएस एक्ट मंे गिरफ्तारकर लिया है। इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराधिक केस दर्ज हैं।

Join Whatsapp 26