
दो युवकों ने फैक्ट्री में घुसकर युवक के साथ की मारपीट, रुपये छीनकर भागे आरोपी






दो युवकों ने फैक्ट्री में घुसकर युवक के साथ की मारपीट, रुपये छीनकर भागे आरोपी
बीकानेर। फैक्ट्री में घुसकर लाठी-डंडों से दो युवकों के साथ मारपीट कर रुपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के रिड़मलसर स्थित झुझारजी मंदिर के पास की है।पुलिस के अनुसार रिड़मलसर निवासी मनसुखराम पुत्र मूलाराम कुम्हार ने लिखित रिपोर्ट देते हुए गोपी गहलोत, गोपी गहलोत की पत्नी व 10-15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी फैक्ट्री में घुसे और उसके व उसके भतीजे पुनमचंद के साथलाठी-डंडों से मारपीट की तथा दो लाख 22 हजार 300 रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एसआई शारदा द्वारा की जा रही है।

