नदी में नहाते समय डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

नदी में नहाते समय डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

नदी में नहाते समय डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

खुलासा न्यूज़। नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए। हादसा 26 एसटीजी क्षेत्र के पास हुआ, जहां दोनों युवक एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे। डूबने वाले युवकों के नाम अजय और अरुण हैं, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और पीलीबंगा में काम करते थे।

बुधवार को नहाने के दौरान शायद गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण दोनों बहाव में फंस गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की सहायता से देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद अजय का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया और उसे पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। वहीं अरुण की तलाश के लिए अभी भी रेस्क्यू टीम सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है।

नदी में तेज बहाव और गहराई के चलते ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं लेकिन प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद अजय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं अरुण के परिवार को अब भी उसके सुरक्षित मिलने की उम्मीद है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |