[t4b-ticker]

अलग अलग थानों में दो युवकों की कीटनाशक पीने से तबीयत बिगडऩे से हुई मौत

अलग अलग थानों में दो युवकों की कीटनाशक पीने से तबीयत बिगडऩे से हुई मौत
बीकानेर। जिले के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में कीटनाशक के प्रभाव से दो युवकों की मौत हो जाने के मामले सामने आए है। पहला मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां खेत में स्प्रै करते समय स्प्रे चढऩे से युवक की मौत हो गयी। मृतक के पिता अल्लाबक्श ने बताया कि उसका बेटा अब्दुल सतार उम्र 21 वर्ष जो कि खेत में फसल पर कीटनाशक का स्प्रे कर रहा था, इस दौरान स्प्रै चढऩे से उसकी तबियत बिगड़ गयी, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
वहीं, दूसरी घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां 26 वर्षीय युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा गंगानगर जिले के जैतसर मंडी निवासी महेंद्र नायक ने बताया की उसके भतीजे मुकेश पुत्र जोतराम नायक ने फसल में स्प्रे करने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

Join Whatsapp