
कार-बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत






खुलासा न्यूज नेटवर्क। अबोहर मार्ग स्थित गांव रोड़ांवाली और सादुल ब्रांच नहर के पास सोमवार देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति और कार ड्राइवर घायल हो गए। कार ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। हनुमानगढ़ जिला जंक्शन थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि गांव रोड़ांवाली और सादुल ब्रांच नहर के पास बाइक और कार की भिड़ंत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार मामून राय (30), कोलिन (40) और अजय (25) निवासी बंगाल हाल सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर गंभीर चोटें लगने से घायल मिले। हादसे में कार ड्राइवर विक्रमसिंह निवासी पंजाब भी गंभीर घायल मिला। चारों को इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 के जरिए टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मामून राय को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय ने कुछ देर बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोलिन का इलाज चल रहा है। हादसे में गंभीर घायल कार ड्राइवर विक्रमसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।


