Gold Silver

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन का ड्राइवर फरार

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले की नई मंडी घड़साना के गांव जनतावाली के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एएसआई भोलूराम मौके पहुंचे और शवो को घड़साना के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस के द्वारा इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। परिजनों के घड़साना सरकारी अस्पताल में पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है। मृतक सुनील और विशाल रावला के निवासी थे और दोनों बाइक पर रावला से घड़साना आ रहे थे। इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। एएसआई भोलू राम ने बताया कि पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp 26