
कीटनाशक से दो युवकों की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कीटनाशक के दुष्प्रभाव के चलते दो युवकों की मौत हो गई। दो अलग-अलग प्रकरणों में हुई इन मौतों में सम्बन्धियों की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजुवाला थाना क्षेत्र के 1 बीजीएम निवासी ओमप्रकाश ने थाना में सूचना की की उसके पुत्र कपिलदेव द्वारा भूलवश कीटनाशक मिले हुए पानी के डिब्बे से पानी पी लेने के कारण तबियत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरा प्रकरण कालू थाना क्षेत्र का है। जहां गांव करणीसर निवासी हजारीराम खेत में स्प्रे कर रहा था जहां स्प्रे चढऩे से उसकी तबियत बिगडऩे पर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।


