जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाले शव

जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाले शव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू जिले के भालेरी थाना के गांव खींवासर में सोमवार दोपहर बकरी चराने गए दो युवकों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। पास में खड़े तीसरे युवक ने दोनों को पानी में डूबता देख शोर मचाया तो पास से गुजर रहे पूर्व सरपंच ने शोर सुना। उसने घटना की सूचना गावं में देकर गांव के लोगों को मौके पर बुलाया। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा और भालेरी थानाधिकारी शंकरलाल भारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के तीन युवकों की सहायता से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा व थानाधिकारी शंकरलाल भारी ने बताया कि खींवासर निवासी अरविन्द मेघवाल (16) और रविन्द्र मेघवाल (20) सोमवार दोपहर जोहड़ में बकरी चराने के लिए गए थे। उमस और गर्मी का मौसम होने के कारण दोनों बकरी चराने के बाद नहाने के लिए जोहड़ में उतर गए, जिससे दोनों पानी में डूबने लगे। इनके साथ गांव का मुकेश कुमार भी बकरी चराने के लिए आया था, जो इनके पीछे पीछे आ रहा था। उसने देखा कि रविन्द्र व अरविन्द पानी में डूब रहे हैं। उसने शोर मचाया तभी पास के रास्ते से गुजर रहे गांव के पूर्व सरपंच सतु मेघवाल मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि दोनों युवक पानी में डूब गए हैं, जिसने घटना सूचना तुरन्त गांव के लोगों को दी। जोहड़ के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां गांव के राकेश मेघवाल, विजेन्द्र सिंह और बीरबल मेघवाल ने डेढ़ घंटे पानी में मशक्कत कर दोनों के शवों को जोहड़ से बाहर निकाला। शाम साढ़े पांच बजे तक जोहड़ के पास पुलिस व ग्रामीणों की वार्ता चल रही थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |