
नहर में डूबने से दो युवकों की मौत





खुलासा न्यूज,बीकानेर।जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कंवरसेन नहर की आरडी 280 की पुली के पास दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से एक की लाश बाहर निकाली वही दूसरे की तलाश जारी है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दो युवक नहर में नहाने उत्तरे जिनकी डूबने से मौत गई।गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश करने पर एक शव को बाहर निकाला। वही दूसरे की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान डेलवां बस्ती के शाहरुख व अजरुदीन के रूप में की गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया।


