बीकानेर: दो युवको ने फंदा लगकर की आत्महत्या

बीकानेर: दो युवको ने फंदा लगकर की आत्महत्या

बीकानेर: दो युवको ने फंदा लगकर की आत्महत्या

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में आत्महत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जो समाज के लिए चिंता का विषय बन चुका है। बीती रात शहर के व्यास कॉलोनी और कोटगेट थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पहली घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के करणी नगर पवनपुरी से सामने आई। देर रात करीब दो बजे सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान शंकर मंडल (40), निवासी जनकपुर नेपाल के रूप में हुई है। सूचना पर समाजसेवी मोहम्मद जुनैद खान, शोएब, राजकुमार खडग़ावत मौके पर पहुंचे और शव को एंबुलेंस से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरी मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

दूसरी घटना कोटगेट थाना क्षेत्र में हुई। यहां अधेड़ उम्र के पवन कुमार नामक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना माइक्रो कंपनी के आसपास की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस, खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |