दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर व आस पास के इलाकों में आये दिन आत्महत्या के केस बढ़ते ही जा रहे है देखने में आया है कि रोजाना दो से चार लोग आत्हत्या करते है। इसका प्रमुख कारण मानसिक परेशानी सामने आती है। गंगाशहर व नाल थाने में दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर अपननी जान दे दी। जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जो उदयरामसर गांव रहने वाला है। श्यामसुंदर पुत्र मांगीलाल नाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके छोटे भाई सत्यनारायण के पुत्र रितीन उम्र 20 वर्ष रात्रि को साढ़े दस बजे अपने घर के पीछे बाड़े में सोने के लिए गया था। अलसुबह करीब पांच बजे घर की महिलाओं ने देखा तो झोपड़ी में रितीन फांसी पर लटक रहा था। जिसको फंदे से नीचे उतारा गया, परंतु जब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके बाद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं 18 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संंबंध में बच्छासर निवासी जोराराम पुत्र जेठाराम ने नाल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने बताया कि उसका 18 वर्षीय दोहिता भंवरलाल उर्फ सीताराम निवासी जांगलू जो कि वर्तमान में बच्छासर निवासी किशोर सिंह के खेत में रहते थे। जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |