Gold Silver

जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक कोटड़ी कोलायत का मामला

जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक
कोटड़ी कोलायत का मामला

खुलासा न्यूज़ ।श्रीकोलायत संवादाता दिलीप सिंह ।हाड़ला निवासी युवक धनराज व भोमराज चढ़े टंकी पर
युवती के अपहरण का मामला
चार दिन से पुलिस ने नही की कार्यवाही का लगाया आरोप

मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा और थानाधिकारी बलवंत कुमार सहित पुलिस जाब्ता

उपखंड मुख्यालय कोलायत के ग्राम कोटड़ी में आज दोपहर एक बजे हाडला निवासी युवती के भाई धनराज व भोमराज दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े

मौके पर पहुंचा प्रशासन

जब घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को पहुंची तो मौके पर उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, कोलायत थानाधिकारी बलवंत कुमार, हदा तहसीलदार सुभाष मीणा सहित पुलिस प्रशासन पहुंचा

यह है मामला
हाडला निवासी धनराज ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का अपहरण सोमवार को उसके ससुराल मंडाल से कुछ बदमाशो द्वारा कर लिया था जिसकी सूचना हमने कोलायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई
सोमवार को मंडाल से एक युवती का अपहरण हो गया और जिसको लेकर युवती के ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष ने कोलायत थाने अपहरण की घटना का मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन
युवती के परिवार वालो का आरोप है की चार दिन से ज्यादा का समय होने के बावजूद भी कोलायत पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं की ओर
कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करने के लिए एक युवक को हिरासत में लेकर छोड़ दिया

यह रहा घटनाक्रम
पांच घंटे की मकसद के बाद
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की समझायस के बाद दोनो युवकों को उतारा टंकी से
इन इन ग्रामीणों का रहा सहयोग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोडाराम चौहान, ताराचंद मेघवाल, भाटी सिंह राजपुरोहित सहित सेकडो की सख्या में ग्रामीणों की भीड़ रही

उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा जल दाय विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार माली को पानी की टंकियों के चारो तरफ से सेफ्टी फेंसिंग करवाने के आदेश दिए जिससे की इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगा सके

युवकों की मागों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने टिमें गठित करके अलग अलग क्षेत्रो में भेज देर शाम तक रवाना कर दी गई है

Join Whatsapp 26