ट्रोमाडोल गोलियों के साथ दो युवकों को दबोचा

ट्रोमाडोल गोलियों के साथ दो युवकों को दबोचा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक एक युवक के साथ अवैध नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार हुआ है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि दो अलग अलग कार्यवाही में गंगाशहर का मेडिकल स्टोर संचालक व एक अन्य युवक को 49500 अवैध नशीली गोलियों के साथ पकड़ा गया है। पहली कार्रवाई में मलखेड़ा पीएस उद्योग नगर सीकर हाल बच्छासर निवासी 29 वर्षीय विष्णुसिंह पुत्र बाबुसिंह राजपूत को पुलिस ने मुरलीधर नगर सेक्टर एफ में 25 हजार नशीली गोलियों के साथ दबोच लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी सुजानदेसर रोड़ गंगाशहर निवासी 26 वर्षीय शिवजगत सारस्वत पुत्र शिवभगवान सारस्वत को संसोलाब के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरजे 07 सीसी 6435 नंबर की कार में था,उसके कब्जे में 24500 नशीली गोलियां मिली। पुलिस ने कार व गोलियां जब्त कर लीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार गंगाशहर निवासी शिवजगत सारस्वत का घड़सीसर रोड़ पर जनता मेडिकल नाम से स्टोर है। वहीं विष्णुसिंह खुली बिक्री करता है। सभी गोलियां ट्रोमाडोल नाम की हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |