Gold Silver

बीकानेर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दो युवक गिरफ्तार, लाखों का हिसाब-किताब जब्त

खुलासा,बीकानेर। आईपीएल मैच पर सटट्टा लगा रहे दो युवकों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही लाखों का हिसाब-किताब भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में की गई। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मुम्बई और बैंगलोर के मैच पर कार्रवाई की है। ुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व वाली टीम में उनि पवन कुमार, एएसआई वेदपाल, कांस्टेबल 1657 राजेश कुमार, कांस्टेबल 2038 भजनलाल व कांस्टेबल 2025 रामेश्वरलाल शामिल थे।

इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेम वाल्मीकि और मोहम्मद इरफान सिपाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल,एक एलईडी,एक सेटअप बॉक्स,एक टीवी रिमोट,केलकुलेटर व लाखों रूपए का हिसाब किताब जब्त किया है।

Join Whatsapp 26