ओवरब्रिज पर हथियारों से लैस दो युवकों ने एक युवक को धमकाकर सोने की चैन व स्कूटी छीनी कर फरार

ओवरब्रिज पर हथियारों से लैस दो युवकों ने एक युवक को धमकाकर सोने की चैन व स्कूटी छीनी कर फरार

श्रीगंगानगर। जवाहर नगर थाना क्षेत्र के करणी मार्ग ओवरब्रिज पर रविवार रात एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। युवक वहां अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो हथियारबंद युवकों ने उसे धमकाया और उससे सोने की चेन, स्कूटी और रुपए छीन ले गए। वारदात के बाद घबराए युवक ने जवाहर नगर थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की है। इस संबंध में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। युवक इसी थाना क्षेत्र के सुखाडिय़ा नगर का रहने वाला है।
बदमाश आए, हथियार दिखाए और लूट ले गए स्कूटी
वारदात सुखाडिय़ा नगर निवासी चिराग सिडाना पुत्र राकेश सिडाना के साथ हुई। चिराग ने बताया कि वह रविवार रात मौसम विभाग से साधुवाली की तरफ जाने वाले करणी मार्ग ओवरब्रिज पर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो हथियारबंद युवक आए। इन लोगों के पास पिस्तौल, गंडासी आदि हथियार थे। एक युवक ने उसके गले पर गंडासी लगा दी। दूसरे ने पीछे से बंदूक तान दी। दोनों युवकों ने उसे अपने पास रखा सामान सौंपने को कहा। आरोपियों ने उसका पर्स छीन लिया तथा उसके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। पर्स में चिराग का क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि था। आरोपियों ने उसकी जेब में रखे करीब सात-आठ हजार रुपए तथा स्कूटी छीन ली। युवक के पिता राकेश सिडाना बीज व्यापारी हैं। चिराग ने बताया कि वह अभी पढ़ रहा है तथा पिता की दुकान भी संभालता है।
शोर मचाया तो बोला ‘मार गोली ‘
चिराग ने बताया कि उसकी जेब में महंगा मोबाइल फोन था। आरोपियों ने उसे छीनने का प्रयास किया, लेकिन उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ओवर ब्रिज के नीचे रह रहे लोग आ गए। उन्हें आता देखकर एक युवक ने दूसरे को गोली चलाने को कहा लेकिन गोली नहीं चली। इससे उसकी जान बच गई। घबराए युवक ने ओवरब्रिज के नीचे रह रहे अपने दोस्त के पिता को घटना की जानकारी दी।
युवक परिजनों के साथ थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। युवक से भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वारदात के बाद लुटेरों के भागने की दिशा आदि के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |