Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ सहित दो युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 34 किलो डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गंगाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक जोधपुर का रहने वाला अशोक कुमार पुत्र जोगाराम है जो वर्तमान में गंगाशहर में किराये के मकान में रहता है। अशोक कुमार के पास 15 किलो डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी कार्रवाई जसरासर पुलिस ने की है। पुलिस ने थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 19 किलो डोडा के साथ रूपाराम सियाग पुत्र रेवंतराम निवासी थावरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp 26