बीकानेर में इस जगह घर जा रहे राहगीर का मोबाइल छीन भागे दो युवक

बीकानेर में इस जगह घर जा रहे राहगीर का मोबाइल छीन भागे दो युवक

बीकानेर में इस जगह घर जा रहे राहगीर का मोबाइल छीन भागे दो युवक
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में मजदूरी कर घर जा रहे व्यक्ति का बाइक पर आए दो युवक मोबाइल छीन कर भाग गए। पीड़ित बरसिंहसर हाल पता चौधरी कॉलोनी तेजाजी मंदिर के पास निवासी भागीरथ पुत्र लालुराम जाट ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि सात अक्टूबर की शाम को वह मजदूरी करके चौधरी कॉलोनी रोड नंबर पांच से मोबाइल पर बात करता हुए घर जा रहा था, तभी पीछे से एक बाइक आई, जिस पर बाबूलाल नायक व किशनलाल सवार थे। आरोपी झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26