
लडक़ी को दो युवकों ने किया इतना परेशान, तंग आकर की आत्महत्या







लडक़ी को दो युवकों ने किया इतना परेशान, तंग आकर की आत्महत्या
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने में एक पिता ने दो युवकों पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाने मे जितेन्द्र मारु पुत्र जेठमल मारु छीपों के मोहल्ला रामदेव मंदिर के पास ने लिखित रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि ऋषि पुत्र उत्तर वर्मा हाल निवासी किरायेदार मनोज गौड़ जेलवेल व पुरुषोतम पवनपुरी दोनों ने मिलकर मेरी पुत्री को दोनों ने इतना परेशान किया किया उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 173 (3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच सुभाष गोदारा आरपीएस को दी गई है।

