Gold Silver

पहली बार त्रिस्तरीय परीक्षण प्रक्रिया से गुजरेंगे अभ्यर्थी, इतने दो हजार सीटों पर दाखिला

पहली बार त्रिस्तरीय परीक्षण प्रक्रिया से गुजरेंगे अभ्यर्थी, इतने दो हजार सीटों पर दाखिला

बीकानेर। शारीरिक शिक्षक बनने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों को प्री परीक्षा भी देनी होगी। पहले शारीरिक दक्षता के आधार पर ही टेस्ट लेकर दाखिला दे दिया जाता था। इस वर्ष दो वर्षीय बीपीएड कोर्स में दाखिले के लिए त्रिस्तरीय परीक्षण प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा। राज्य सरकार ने पीटीईटी और डीएलएड के बाद प्री- बीपीएड करने का दायित्व भी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा को दिया है। नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने दो वर्षीय शारीरिक शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा (प्री-बीपीएड -2024) की अधिसूचना जारी कर दी है। बीपीएड कोर्स की दो हजार सीटों पर प्रवेश के लिए इस बार अभ्यर्थियों को 100 अंकों की प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होगी। प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है। परीक्षा में राजस्थान और भारत की खेल हस्तियाँ, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल शिक्षण योग्यता मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान (भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक पहलू) इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे। सामान्य वर्ग में 18 से 28 वर्ष के छात्र अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग सहित सामान्य महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। पूर्व सैनिकों के लिए 18 से 40 वर्ष और सेवारत शारीरिक शिक्षक के लिए 45 वर्ष आयु निर्धारण की गई है। आयु की गणना 30 जून 2024 से होगी।

Join Whatsapp 26