
बीकानेर में दो महिला एसपी, दोनों ही प्रीति!, मिली सराहना





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग में दो महिला एसपी है। संयोग ऐसा कि दोनों ही प्रीति है। महिलापुलिस अधीक्षकों की परफॉर्मेंस प्रभावी रही है। संभाग में नशे पर नकेल डीजीपी की प्राथमिकता है।
बात की जाए हनुमानगढ़ की तो यहां एसपी प्रीति जैन की अगुवाई में नशे के खिलाफ बेहतर कार्यवाईयां है। ऑपरेशन प्रहार में 166 प्रकरण दर्ज कर 310 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इधर बीकानेर में प्रीति चन्द्रा का काम भी बेहतर रहा। पेंडेंसी मामले में बीकानेर पुसि का काम अच्छा रहा। डीजी की सराहना मिली है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |