कोटगेट थाना इलाके में दुपहिया वाहन चोर सक्रिय, फिर पार कर ले गये इतने वाहन

कोटगेट थाना इलाके में दुपहिया वाहन चोर सक्रिय, फिर पार कर ले गये इतने वाहन

बीकानेर।  कोटगेट थाना क्षेत्र से दो मोटरसाईकिलें चोरी होने की घटनाएं सामने आई है। एक मोटरसाईकिल बी सेठिया गली से तो दूसरी रतन बिहारी पार्क से चोरी हो गई। इस संबंध में मोटरसाईकिलों के मालिक पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सुभाषपुरा निवासी राउफ अली पुत्र आबिद हुसैन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डर जिसके नंबर आरजे 07 एचएस 5520 को बी सेठिया गली में लगभग साढ़े चार बजे खड़ा किया, लेकिन जब वह वापस आया तो उसे अपनी मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया।
इसी तरह उदयरामसर, रैगरों का मौहल्ला निवासी विनोद रैगर पुत्र शंकर लाल ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को वह अपनी मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स जिसके नंबर आरजे 07 सीएस 6490 को रतन बिहारी पार्क में लगभग दोपहर साढ़े तीन बजे पर खड़ी की थी। साढ़े चार बजे जब वापस आया तो वहां मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |