
अवैध रूप से चल रहे थे दो कुएं,ट्रांसफार्मर जब्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध रूप से कुएं चला रहे कई जनों पर कार्यालय सहायक अभियंता( वि) जोधपुर डिस्कॉम कोलायत की ओर से कार्यवाही कर जुर्माना लगाया गया है। विभाग के अधीन माह फरवरी 2021 से लगातार बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से बकाया वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बकायेदारों के घरेलू /अघरेलू /औद्योगिक/ कृषि कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसी दौरान बकाया कृषि उपभोक्ताओं के 42 ट्रांसफार्मर उतारे जा चुके हैं तथा बकाया वसूली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं एवं कटे हुए कनेक्शनों की पुन: मौका जांच की जा रही है। आठ मार्च को झझू हदा रोड पर 2017 में कटे हुए बकाया राशि पर कृषि कनेक्शन की जांच करने पर दो कुएं अवैध रूप से चालू पाए गएं। जिसमें सहायक अभियंता सतर्कता ग्रामीण द्वारा सतर्कता जांच भरी गई। जिसमें लाल सिंह पुत्र गोकुल सिंह,भैरू सिंह तथा हंसराज पुत्र बगड़ावतराम मालिक सोहन सिंह,प्रेम सिंह के खेत में अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर नियमअनुसार कार्रवाई की गई। इन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया जुर्माना अदा न करने पर विद्युत चोरी निरोधक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।


