
हफ्ता दो वरना खेर नहीं,दुकान में घुसकर की मारपीट,छीनी चैन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। दुकान में घुसकर मारपीट करने और रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में महेश नगर निवासी रेवंतराम ने रविन्द्र कुमार,शकिल पठान व 15-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 दिसम्बर की दोपहर को पुगल फांटे की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी दुकान पर आए। आरोपियों ने उसके बेटों से कहा कि तुम्हने काफी दिनों से हफ्ते नहीं दिए ऐसे में अभी के अभी 20 हजार रूपए दे अन्यथा तुम्हारी खेर नहीं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने प्रार्थी के बेटों के साथ पैसे नहीं देने पर लाठियों,थाप-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसके बेटे के सिर पर चोटें आयी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी दुकान के गल्ले से 2171 रूप्ए व एक मोबाइल छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके बेटे के गले में पहनी सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


