
गोचर भूमि में लगाए दो वाटर टैंक मय ड्रिपिंग सिस्टम






रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा
गौसेवा व पर्यावरण संरक्षण करना मानव धर्म : पवन महनोत
खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर द्वारा भीनासर गोचर भूमि में पेड़ पौधों में पानी देने के लिए 2 वाटर टैंक ड्रिपिंग सिस्टम के साथ का निर्माण करवाया गया है। इस प्रकल्प का उद्घाटन गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन अध्यक्ष पवन महनोत द्वारा किया गया। सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर गुलाब सोनी, रमेश भाटी, महेन्द्र रामावत, समाजसेविका सरिता देवी आंचलिया, मायादेवी स्वामी, गंगा देवी, राजश्री देवी, शिव गहलोत, रमेश गहलोत, जयराम फौजी, कैलाश सोलंकी, ताराचंद नोकवाल, योगेश गहलोत, विजेंद्र पंचारिया, रमेश चौधरी, अरिहंत सुराणा, देवकिशन गहलोत, शंभुदयाल परिहार, निर्मल शर्मा, रामप्रताप विश्नोई, बाबूलाल उपाध्याय, मनोज भाटी उपस्थित रहे। रामावत ने बताया कि उपरोक्त समाजसेवियों द्वारा इस गोचर भूमि पर पहले से ही करीब 500 पौधे लगाए जा चुके हैं तथा आगामी दिनों में 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


