Gold Silver

अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट पर पश्चिमी बंगाल से लिया हिरासत में

खुलासा न्यूज। शहर के मुख्य बाजार में एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी करने के शातिर अंतरराज्यीय गैंग के चोर सहित दो आरोपियों को चूरू जिले की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को पश्चिमी बंगाल पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे कोतवाली थाना के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि 23 अगस्त 2022 को लोहिया स्टोर, लोहिया धागा और जमनलाल भालेरीवाला की दुकान में छत को तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। इनमें अंतरराज्यीय गैंग के शातिर चोर बांसवाड़ा निवासी हरिश उर्फ हरिया और हरिश पुत्र वरसेंग निनामा कुछ दिनों पहले पश्चिमी बंगाल पलिस के हत्थे चढ़ गए थे। उक्त चोरों ने पश्चिमी बंगाल पुलिस के सामने चूरू में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया था।

इसके बाद दोनों शातिर चोरों को चूरू पुलिस ने पश्चिमी बंगाल पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार शातिर आरोपी हरिश उर्फ हरिया गैंग द्वारा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, उतराखण्ड आदि राज्यों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से चूरू में की गई चोरी की घटना के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26