
राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राहगीरों से मोबाइल फोन छीनकर फरार होने वाले दो शातिर बदमाशों को मुक्ताप्रसाद पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सर्वोदया बस्ती निवासी विशाल पुत्र मनोज मेघवाल, मुक्ताप्रसाद सेक्टर नंबर पांच निवासी राजेश उर्फ ईलु पुत्र मोहनलाल मेघवाल है। दोनों आरोपी शातिर किस्म के है। पुलिस के अनुसार सात सितंबर को ज्वाला प्रसाद ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि चार सितंबर को उसके पिता बाबुलाल पारीक ऑफिस जाने के लिए घर से पैदल चलकर चेतन हनुमान मंदिर के पास टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। जिनकी शर्ट पॉकेट में मोबाइल हैंडसेट था। इस दौरान अचानक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और मोबाइल छीनकर गंगानगर चौराहा की तरफ भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बीकानेर शहर में बढ़ती मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने निर्देशित किया। जिस पर मुक्ताप्रसाद पुलिस ने गांवों व शहर से मोबाइल स्नैचिंग के आदतन अपराधियों व उसने जुड़े लोगों के बारे में सूचना जुटाई। तकनीकी विश£ेषण किया गया व मुखबीर की सूचना के आधार पर विशाल, राजेश उर्फ इलू को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया। आरोपियों से मनावैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों द्वारा कहां कितनी वारदातों को अंजाम दिया इस संबंध में जांच जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के है। वारदात को अंजाम देने वक्त एक मोटरसाईकिल चलता तथा दूसरा पीछे बैठा रहता है। सुने मार्ग व अंधेरी गलियों में अकेले चलते व्यक्ति से फोन छीनकर भाग जाते है। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपना मुंह कपड़ों से ढककर रखते थे। अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते थे।


