Gold Silver

फेसबुक पर अश्लील फोटो डालने वाले दो शातिर भाई गिरफ्तार, चार हजार युवतियों के मिले फोटो, ब्लैकमेल कर बनाते थे अवैध संबंध

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो परिचित और अन्य को भेजने के आरोप में नोहर थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों का गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। जांच के दौरान महिलाओं को ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाने की भी बात सामने आई है। मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाने क्षेत्र से जुड़ा है। एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि वारदात में काम में ली जाने वाली सिम भी किसी मृत व्यक्ति की आईडी से इश्यू कराते थे। साथ ही पब्लिक प्लेस के वाई-फाई का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी के जरिए वारदात को अंजाम देते थे। अब पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।

एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि पीडि़त ने नोहर थाने में 22 मार्च 2022 को हाजिर होकर रिपोर्ट दी कि मैं नोहर में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हूं। किन्हीं अज्ञात लोगों ने मेरी पत्नी और बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बना रखी है और उन्होंने मेरी पत्नी और बेटी के फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर मेरे परिचितों और अन्य लोगो को शेयर कर दी है। इससे मेरी और मेरे परिवार की समाज में बहुत बदनामी हुई है। आरोपियों के इस तरह की हरकत से मै और मेरा परिवार मानसिक रूप से प्रताडि़त हुआ है।

एसपी ने बताया कि जांच में पुलिस थाना नोहर द्वारा संबंधित फर्जी फेसबुक आई.डी. का रिकॉर्ड लेकर जांच की गई, तो पता चला कि अपराधी शातिर और टेक्नोलॉजी के जानकार हैं। आरोपी पब्लिक वाई-फाई के अलावा अनजान जगहों पर लगे वाई-फाई के पासवर्ड को हैक करके सभी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते थे। दोनों शातिर आरोपियों ने नोहर कस्बे के तीन घरों से वाई-फाई हैक किये और इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे, ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर हर तरीके से पीडि़त और उसके परिवार को परेशान करते थे। इन्होंने पीडि़ता जो कि एक शिक्षिका थी को प्रताडि़त करने के लिए हर हथकंडे अपनाए थे। आरोपियों ने उसकी और उसकी बेटी की एडिट करके करीब 600 अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिसमें अनर्गल बातें भी लिखते थे।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने मकान के पास स्थित एक घर में लगा रेडिनेट कम्पनी का वाईफाई करीब 2 घण्टे 30 मिनट तक इस्तेमाल कर, एक फेक जी-मेल आईडी और एक फेक फेसबुक आईडी बनाई। जिसके बाद इन्होंने पीडि़त की पत्नी और बेटी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद से पुलिस वाई-फाई वाले घर के लोगो से पूछताछ करती रही, लेकिन ये बेखौफ अपनी शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते रहे।
मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्कालीन एसपी डॉक्टर अजय सिंह ने साइबर टीम को इसकी जिम्मेदारी दी थी। उनके समय में साइबर टीम ने कार्य शुरू कर एक-एक सबूत जुटाने शुरू किए थे। तत्कालीन एसपी को आभास हो गया था कि आरोपी काफी शातिर है जो इतने जल्दी हाथ नहीं आएंगे।

एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि जब पूरे मामले को साइबर टीम ने सभी फेक सोशल मीडिया अकाउंट का रिकॉर्ड मंगवाकर गहनता से जांचा तो पता चला कि ये बहुत शातिर है। फिर एसपी ने साइबर टीम को मामले की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा था। जिसके बाद करीब की 2 साल मेहनत के बाद आरोपी को पुलिस ट्रेस आउट कर पाई।

35 फेक आईडी, 13 जीमेल आईडी और मृत व्यक्ति के नाम सिम

पकड़े गए दोनो आरोपी इतने शातिर थे कि मृत व्यक्ति की सिम आईडी इस्तेमाल कर इस प्रकार के अपराध को अंजाम दे रहे थे। जब साइबर टीम मामले को खंगालने लगी तो कई हैरान कर देने वाले वाक्ये सामने आए। रिकॉर्ड के सामने आने के बाद पता चला कि आरोपियों ने 35 फेक इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी,13 फेक जीमेल आईडी और कई फर्जी फेक सिम आरोपी इस्तेमाल कर रहे थे।

4 हजार से ज्यादा युवतियों की फोटोज मिली, अवैध संबंध भी बनाए

एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि शातिर दोनों आरोपी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर युवतियों से बात करते और उन्हें अपनी जाल में फांसते थे। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों युवक ब्लैकमेल करके व अन्य तरीके से अपने आप को बहुत बड़ा बताकर कई युवतियों और महिलाओं से अवैध संबंध भी बना चुके हैं। आरोपियों के मोबाइल फोन से 4 हजार से ज्यादा युवतियों की फोटोज मिली है। उनका इस्तेमाल कहां कर रहे थे। इसके बारे में जांच की जा रही है।

शातिर दोनों भाई पुलिस गिरफ्त में

एसपी ने बताया की पकड़े गए दोनों भाई बड़े ही शातिर हैं। आरोपी योगेश पुत्र स्व0 नरेन्द्र मिश्रा वार्ड 22 नोहर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है और उसका भाई नितिन उर्फ बबलू पहले कस्बे में ही कपड़े की दुकान पर काम करता था। वहां से काम छोडऩे के बाद काफी समय से बेरोजगार है। दोनों भाई मिलकर यह अपराध कृत कर रहे थे। पुलिस फिलहाल दोनों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

शातिर दोनों भाइयों को पकडऩे में पुलिस टीम में वाहेगुरू सिंह प्रभारी साइबर सैल, डॉ. केन्द्र प्रताप प्रभारी अभय कमाण्ड सेन्टर, रिछपाल सिंह हैड कॉन्स्टेबल साइबर सैल, कॉन्स्टेबल सुभाष सिंह, कर्मजीत सिंह सहित डीएसटी टीम से एसआई ओमप्रकाश शामिल रहे।

Join Whatsapp 26