
26 किलो डोडा सहित दो गाडिय़ां भी जब्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 26 किलो डोडा बरामद कर दो गाड़ी को जब्त किया है। एसएचओ अरविंद सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जेगला गांव में हनुमान राम बिश्नोई गाड़ी लेकर जा रहा था। उसे रोककर गाड़ी चेक की तो उसमें 14 किलो डोडा था। पुलिस ने गाड़ी जब्त की। वहीं दूसरी कार्यवाही रासीसर गांव में की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में डोडा होने की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में सवार ओमप्रकाश व प्रदीप गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर जिसमें 12 केजी डोडा बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


