Gold Silver

दो गाडिय़ों की आमने सामने टक्कर, 5 जने घायल

दो गाडिय़ों की आमने सामने टक्कर, 5 जने घायल
बीकानेर। बीदासर रोड पर स्थित गांव सालासर के निकट दो गाडिय़ां आमने सामने टकरा गई जिससे बोलेरो सवार 5 जने घायल हो गए है। बोलेरो सवार गांव रीड़ी निवासी 7 जने मोमासर में पगफेरे की परंपरा निभाकर अपने गांव रीड़ी लौट रहें थे। तभी अचानक स्वीफ्ट गाड़ी से उनकी बोलेरो टकरा गई। बोलेरो सवार रीडी निवासी 35 वर्षीय दानाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल, कतरियासर निवासी 32 वर्षीय रामलाल पुत्र मोतीराम, रीड़ी निवासी 11 वर्षीय बुधाराम पुत्र रूपाराम, 24 वर्षीय बीरबलराम पुत्र मोहनराम, व ऊपनी निवासी 22 वर्षीय रामनिवास पुत्र तुलछाराम को चोटें आई है। कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस में सेवादारों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। हैड कांस्टेबल रामस्वरूप की टीम अस्पताल पहुंची है।

Join Whatsapp 26