गोदाम में आग लगने से दो वैन,स्कूटी जली - Khulasa Online गोदाम में आग लगने से दो वैन,स्कूटी जली - Khulasa Online

गोदाम में आग लगने से दो वैन,स्कूटी जली

सीकर। शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में एक मकान के अन्दर बने गोदाम में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। आग की तेज लपटो को देखकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं आग के कारण मकान में खड़ी दो वैन और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर खाक हो गई। सूचना के एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। जब तक आसपास के लोगों की सांसे थमी रही। वहीं स्थानीय लोगों ने टैंकरों और दमकल से आग पर काबू पाया गया। सीकर जिले के राधाकिशनपुरा इलाके के वार्ड नंबर पचास में एक मकान के अन्दर बने गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने गोदाम में खड़ी वैन को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद आग का गुब्बार थमा नहीं और आग ने पीछे खड़ी दूसरी वैन को भी चपेट में ले लिया। जिसके कारण दोनों वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही वैन के पास बने गोदाम में भी आग फैल गई। गोदाम में आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग के कारण गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं दोनों वैन के साथ एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी जल गई।

आग से बिजली के तार भी जले

उद्योग नगर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड ने बताया कि आग की सूचना के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होने बताया कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। लेकिन आग के कारण काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से आग काबू पाया गया । आग फैल जाती तो आसपास की सटे हुए मकानों में नुकसान हो सकता था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। वहीं आग के कारण बिजली के तार भी जल गये। जिसके कारण काफी देर तक इलाके में बिजली गुल रही।

आसपास के लोग निकले बाहर

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के रहने वाले लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही उन्होने तुरंत दमकल को सूचना दी। लेकिन एक से डेढ़ घंटे के बाद भी दमकल की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। दमकल के मौके पर नहीं पहुंचने पर दोनों वैन और गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होने बताया कि जब तक दमकल आती उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने टैंकरों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया। वहीं मौके पर बडी संख्या में लोगो का जमावड़ा हो गया।

वैन के साथ स्कूटी भी जली

विनोद कुमार ने बताया कि यह गोदाम सुशील और अशोक अग्रवाल का है। इसके साथ ही गोदाम में करीब 10 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था। दोनों वैनों से सामान के सप्लाई का काम किया जाता है। उन्होने बताया कि दोनों वैन में सामान भरा था। लेकिन कुछ देर बाद ही अचानक आग लग गई। जिसके कारण वैन में रखा सामान भी धूं-धूं कर जल गया। इसके साथ ही गोदाम में भी पूरा सामान जल गया।

संकरी गली के कारण बड़ी दमकल नहीं पहुंची

आग की सूचना के बाद दमकल की बडी गाड़िया मौके तक नहीं पहुंच पाई। संकरी गलिया होने के कारण दमकल की गाड़िया करीब एक किलोमीटर पहले ही रुक गई। इसके साथ ही मौके पर पहुंचने के लिए दमकल की बडी गाड़ी घूमती रही । दमकल की गाड़ी के कारण रोड पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26