Gold Silver

जैतपुर की रोही में दिखे पैंथर जैसे दो अज्ञात जानवर,ग्रामीणों में दहशत

महेश देरासरी
महाजन। समीपवर्ती जैतपुर की रोही में पैंथर जैसे दो अज्ञात जानवर दिखने से क्षेत्र में हडक़ंप सा मच गया। वहीं मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है। कस्बे के वार्ड पंच उस्मान शाह रंगरेज ने बताया जैतपुर के आथुनी दिशा की रोही में बिराने जोहड़े के पास चिता या पैंथर जैसे दिखने वाले दो अज्ञात जानवर देखे गए है। क्षेत्र में अज्ञात जानवर की सूचना से हडक़म्प मच गया और लोगो मे भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कस्बे के सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन-विभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने पद चिन्हों के आधार पर रोही में अज्ञात जानवर की तलाश की। लेकिन दोपहर तक ग्रामीणों कोअज्ञात जानवर नही दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी वन-विभाग के कर्मचारी मौके पर नही पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के लोग अपने स्तर पर पैथर को तलाश कर रहे है। वहीं लोगो को सावधान रहने की हिदायत दी हुई है।

Join Whatsapp 26