आईजीएनपी नहर में मिले दो अज्ञात शव, नहीं हुई शिनाख्त

आईजीएनपी नहर में मिले दो अज्ञात शव, नहीं हुई शिनाख्त

बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को इंदिरा गांधी नहर में दो युवकों के शव बहकर आए। पुलिस के अनुसार, 507 हेड पर दो युवकों के शव नहर में तैरते हुए दिखाई दिए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची। दोनों युवकों के शिव निकाले गए। एक युवक ने काली रंग की स्वेटर व दूसरे युवक ने सफेद काली लाइन वाली शर्ट पहनी हुई है। मृतकों के पहचान के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए है। दरअसल, यह नहर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले से होते हुए आती है। ऐसे में पुलिस ने इन सभी जिलों के पुलिस थानों में भी सूचना भिजवाई है ताकि कहीं कोई गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई तो उसके आधार पर शिनाख्त के प्रयास किये जा सके। दोनों शवों को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |