
दो ट्रकों की आमने सामने भिंड़त,एक की मौत,3 घायलों को कराया भर्ती






चूरू। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर शनिवार देर रात दो ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रक में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि हादसे में जगदीश गोस्वामी (50) निवासी न्यांगल भादरा हनुमानगढ़ की मौत हो गई। घायल राजेन्द्र कुमार गोस्वामी, रामप्रसाद और भूपेंद्र का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटनाक्रम के मुताबिक, रात करीब 3 बजे ड्राइवर जगदीश अपने दो साथी राजेन्द्र कुमार व रामप्रसााद के साथ ट्रक लेकर चूरू से सादुलपुर की ओर जा रहा था। वहीं, सादुलपुर से भूपेंद्र ट्रक लेकर नासिक महाराष्ट्र जा रहा था। इसी दौरान एनएच-52 पर झंकार होटल के पास तेज रफ्तार दोनों ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के केबिन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों ट्रक के केबिन में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला। उन्हें गंभीरावस्था में तुरंत एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे किनारे करवाकर बाधित यातायात को सुचारू करवाया।


