दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक गंभीर घायल, पीबीएम रैफर

दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक गंभीर घायल, पीबीएम रैफर

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम के लिये रैफर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि 264 आरडी पुलिए के पास अलसुबह दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बंधावा पांचू निवासी संजय दत्त विश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व टाइगर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल को एम्बूलेंस के जरिये लूणकरणसर प्राथमिक केन्द्र ले जाया गया। जहां से पीबीएम के लिये रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हरे चारे से भरा ट्रक लेकर श्रीगंगानगर साइड से आ रहे संजय दत्त का ट्रक सामने से बजरी से भरे ट्रक से जा टकराया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रकों का अगल हिस्सा बुरी क्षतिग्रस्त हो गये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |