दो ट्रक व ट्रेलर की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत,एक की मौत

दो ट्रक व ट्रेलर की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत,एक की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्जुनसर के करीब दो ट्रक व ट्रेलर की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। भीषण हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई वहीं खलासी गंभीर घायल हो गया। राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। महाजन थानाधिकारी रमेश कुमार न्योल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे अर्जुनसर के पास भठिंडा से साबुन भरकर आ रहे ट्रक कि सामने से आ रहे एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया ।परिवादी नत्था सिंह पुत्र छोटा सिंह जाति रविदासिया निवासी कोटफतेह भठिंडा पंजाब ने मामला दर्ज करवाया करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई शुक्रवार को भटिंडा से ट्रक में साबुन भरकर बीकानेर के लिए रवाना हुआ था।
सुबह करीब चार बजे दोनों ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने के बाद पुलिस को सूचना मिलने पर थाने के हैड कांस्टेबल भंवरलाल मौके पर पहुंचे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक मेजर सिंह केबिन में फंस गया। दोनों ट्रकों को हाइड्रो मशीन की मदद से सडक़ से अलग कर ट्रक के चालक के शव को बाहर निकाला ।हादसा इतना दर्दनाक था कि शव को वहां से निकालने के बाद एक बोरी में डालकर हॉस्पिटल लाया गया। घटना में परिचालक हरिजीत सिंह के भी काफी चोटें आई । जिसको प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राजमार्ग से क्षत्तिग्रस्त वाहनो को हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |