
दो ट्रक व बस में भिड़ंत, दो दर्जन घायल





नागौर। जिले के परबतसर इलाके में मंगलवार सुबह जबर्दस्त सडक़ हादसा हो गया। खोखर के पास दो ट्रकों और निजी बस में हुई भिड़ंत में करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा खोखर गांगवा मोड़ पर हुआ। कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर परबतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।उधर, हादसे को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि हादसे के लिए रिडकोर के अधिकारी जिम्मेदार है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि गत दिनों राहुल गांधी के दौरे के समय रिडकोर ने यहां डामर डाला था। जिसके कारण सडक़ पर फिसलन बहुत ज्यादा हो रही है।
हादसे के बाद मेगा स्टेट हाइवे पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। वहीं घायलों में से 5 की स्थिति गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया। बस में सवार लोग ज्यादा घायल हुए हैं।


