
दो ट्रोले आमने सामने टकराए, एक घायल को किया बीकानेर रेफर





श्री डूंगरगढ़ :-नेशनल हाइवे 11पर श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा स्थित स्टैंड के पास दो ट्रोले आमने सामने टकरा गए जिसमें एक खलासी घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे हादसा हुआ जिसमें एक बजरी से भरा ट्रोला श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तथा एक खाली ट्रोला रतनगढ़ की ओर से आ रहा था। दोनों की टक्कर से हाइवे पर रास्ता बंद हो गया व दीपसर, मालासी निवासी महेंद्रसिंह राजपूत घायल हो गया।
एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि हाइवे पर रास्ता खुलवा दिया गया है व ट्रोलों को किनारे लगा दिया गया है। दोनों ट्रोले चालक ठीक है व घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया है
संवाददाता:-रतन लाल राईका

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



