ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में 2 ट्रोले भिड़े, डीजल टैंक में विस्फोट से आग, युवक जिंदा जला

ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में 2 ट्रोले भिड़े, डीजल टैंक में विस्फोट से आग, युवक जिंदा जला

सीकर। फतेहपुर में दो जांटी बालाजी मंदिर के पास शुक्रवार रात सवा नौ बजे फ्लाईओवर पर एक ट्रोला चढ़ाई के दौरान एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रोले से भिड़ गया। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रोलों में भीषण आग लग गई। डीजल सड़क पर बिखरने से कई दूर तरह आग लग गई। ट्रोला सवार एक युवक जिंदा जल गया। लपटें इतनी ज्यादा थी कि रात 12 बजे तक युवक का शव नहीं निकाला जा सका। हादसे में झुलसे दो जनों को गंभीर हालत में फतेहपुर के धानुका अस्पताल में भर्ती कराया।

मौके पर ओवरब्रिज के दोनों और सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने मिट्‌टी व पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी। दो दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में जान गंवाने वाला युवक ट्रोला आरजे 07 जीडी 0207 में सवार बताया जा रहा है।

चूरू की ओर से आ रहे एक अन्य ट्रक के चालक अजमेर निवासी द्वारका ने बताया कि वह हाइवे पर चूरू से फतेहपुर की ओर आ रहा था। वह करनाल से आ गुजरात जा रहे हैं। एक ट्रोला एचआर 39 डी 9948 भी चूरू से फतेहपुर की ओर जा रहा था। ट्रोले ने हमारे चावल से भरे ट्रक को ओवरटेक किया। चढ़ाई के कारण ट्रोला स्पीड में था। सामने से आ रहे दूसरे ट्रोला आरजे 07 जीडी 0207 फतेहपुर से चूरू की ओर जा रहा था।

इसमें चूना पत्थर भरा हुआ था। इस दौरान दोनों ट्रोलों ने एक ही साइड में ट्रोलाें की स्टेयरिंग दबा दी जिससे दोनों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई और आग लग गई। ब्रिज भी ज्यादा चौड़ा नहीं था। ब्रिज पर एक बार में दो ट्रक निकलने के बाद ज्यादा जगह नहीं बचती है। चूरू से आ रहा ट्रोला ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए करीब तीन फीट नीचे लटक गया है।

आगजनी इतनी भीषण है कि काफी दूर भी आग की लपटें उठने के चलते पास कोई भी नहीं जा पा रहा था। एक ट्रोले की डीजल टंकी में विस्फोट होने से आगजनी बढ़ गई। डीजल बिखरने से रोड पर भी आग की ऊंची लपटें उठने लगी। करीब 10.35 बजे क्रेन बुलाई गई ताकि ट्रोलों को दूर कर रास्ता सुचारू किया जा सके। ट्रोले या ट्रक में अक्सर एक चालक व एक परिचालक होता है। लेकिन अभी तक दोनों ट्रोलों में तीन लोग ही निकले हैं। जिनमें से एक जिंदा जल गया।

आगजनी से हाईवे पर करीब ढाई से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। फतेहपुर कोतवाली सीआई उदयसिंह यादव ने बताया कि दो जनों को धानुका अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया है। एक युवक बीकानेर निवासी मनोज 20 वर्ष है जिसे एसके हॉस्पिटल सीकर के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।

दमकल आधा घंटे देरी से पहुंची

घटना के एक घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब सवा घंटे की मशक्कत के उपरांत दमकलों ने आग पर काबू पाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |