
बीकानेर: अब इन दो ट्रेनों का श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ तक किया विस्तार, पढ़ें पूरी खबर





बीकानेर: अब इन दो ट्रेनों का श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ तक किया विस्तार, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में वंदे भारत ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिलने के साथ ही अब ट्रेनों का श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ तक विस्तार होना शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले लालगढ़-पुरी-लालगढ़ सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया गया था। इसके बाद दो और ट्रेनों का विस्तार कर दिया गया है। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए लालगढ़-दादर-लालगढ़ रेलसेवा का हनुमानगढ़ तक एवं बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14708 दादर- हनुमानगढ़ प्रतिदिन रेलसेवा 23 अगस्त से दादर से 12.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ़ स्टेशन पर 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे प्रस्थान कर 16.55 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14707 हनुमानगढ़-दादर प्रतिदिन रेलसेवा 25 अगस्त से हनुमानगढ़ से 5.25 बजे रवाना होकर लालगढ़ स्टेशन पर 8.55 बजे आगमन व 8.57 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 7.10 बजे दादर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12490 दादर-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 24 अगस्त से दादर से प्रत्येक बुधवार व रविवार को 15.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन बीकानेर स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन व 12.15 बजे प्रस्थान कर 17.55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12489 श्रीगंगानगर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 26 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 9.50 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 15.10 बजे आगमन व 15.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 12.50 बजे दादर पहुंचेगी।

