दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़त, एक ड्राइवर की मौत, हाईवे पर जाम

दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़त, एक ड्राइवर की मौत, हाईवे पर जाम

दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़त, एक ड्राइवर की मौत, हाईवे पर जाम

खुलासा न्यूज़। नागौर जिले के कुचेरा क्षेत्र में अजमेर-नागौर हाईवे पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। कुचेरा बायपास पर दो ट्रेलर आमने-सामने भिड़ गए, जिसमें एक ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे कुचेरा थानाधिकारी सुनील चौधरी ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रेलरों को साइड में कर खुलवाया।

हादसे के दौरान मृतक ट्रेलर ड्राइवर ने कुछ देर पहले ही बुटाटी टोल पार किया था, जहां बैरिकेड हटाने को लेकर टोलकर्मियों से उसकी बहस भी हुई थी और इसका वीडियो फुटेज सामने आया है। हादसे का शिकार ट्रेलर अजमेर जिले के हिंगोनिया निवासी महेंद्रनाथ चला रहा था, जो मेड़ता से नागौर की तरफ जा रहा था। गंभीर रूप से घायल चालक को कुचेरा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टोलकर्मियों के अनुसार, मृतक चालक ने टोल पर बैरिकेड को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया था, फिर बहस भी की। टोल से निकलने के बाद बायपास पर हादसा हो गया। दूसरे ट्रेलर ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सूचना दी है और मामले की जांच जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |