
बीकानेर के इस पेट्रोल पंप पर नहीं लिया जा रहा दो हजार का नोट, रखी जा रही शर्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। केन्द्र सरकार ने जब से 2000 हजार के नोट के चलन को लेकर घोषणा की है तब से कुछ लोगों ने अपने स्तर पर इस नोट को चलन से बाहर ही कर दिया, जबकि ३0 सितंबर तक यह नोट वैध है, यानि इस नोट से हम बाजार से कोई भी सामान खरीद सकते है। लेकिन बीकानेर स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप इस नोट को लेकर अलग ही नियम कायदे बनाये हुए है। अगर यहां 2000 का नोट लेकर कोई पेट्रोल या डीजल भरवाने जाता है तो पहली बात यह नोट लिया नहीं जाता और जब लिया जाता है इसकी पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा शर्त रखी जा रही है कि कम से कम 1500 रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवाना होगा। जबकि सरकार की तरफ ऐसी एडवाइजरी या नियम नहीं है। पेट्रोल पंप की अपनी मनमर्जी के चले लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दरअसल, आरबीआई ने साफ किया है, आप अभी भी 2000 रुपये के नोट को लेकर आप नोटबंदी न समझें। साफ-साफ शब्दों में ऐसे समझें कि आप अभी इस 2000 रुपये के नोट को बाजार में चला सकते हैं। इससे सामान खरीद सकते हैं। किसी के साथ 2000 रुपये का लेन-देन कर सकते हैं। ये पूरी तरह से वैलिड हैं और अगर इसे लेने से कोई भी मना नहीं कर सकता है, लेकिन सिर्फ 30 सितंबर 2023 तक ही। यानि कि इस तारीख से पहले आपको ये नोट अपने बैंक (जिसमें आपका अकाउंट हो, वहां वापस कर सकते हैं) या फिर किसी भी बैंक में बदल सकते हैं।


