
चोरी की मोटरसाईकिलों के साथ दो चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, एक दर्जन चोरियां स्वीकार की





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूगल पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाईकिलों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अलग-अलग जगहों से 12 चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी पवन कुमार सिंह मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 181 में आरोपी सतपाल पुत्र महावीर जाति नायक उम्र 24 साल निवासी 4 केपीडी, वार्ड नम्बर 4, रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला श्रीगंगानगर तथा नत्थूराम पुत्र देवीलाल जाति नायक उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 5, धानका मौहल्ला, रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य चोरियों को ट्रेस आउट करने में बाबूलाल सउनि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों से प्रकरण हाजा में माल मशरूका मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबरी चेसिस नम्बर MBLHAR058J4E00384 बरंग लाल-काली तथा मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पलेंडर बिना नम्बरी, चेसिस नम्बर MBLHA10ACBHH01913 बरंग काली-सिल्वर से बरामद की गयी।
ये है प्रकरण
28 दिसंबर 2024 को परिवादी सत्यवीर पुत्र फूलाराम जाति मेघवाल निवासी हाल 682 आरडी पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि 17 दिसंबर 2024 को रात्रि में मेरे घर में खडी की हुई दो मोटरसाइकिलें सतपाल व नथूराम चोरी कर ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश बाबूलाल सउनि को सौंपी।
वहीं प्रकरण दर्ज होते ही थानाधिकारी पवन कुमार सिंह मय बाबूलाल सउनि द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से आरोपियों के जाने का रूट चिह्नित कर सम्भावित स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी कर ले गयी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबरी चेसिस नम्बर MBLHAR058J4E00384 बरंग लाल-काली तथा मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पलेंडर बिना नम्बरी, चेसिस नम्बर MBLHA10ACBHH01913 बरंग काली-सिल्वर बरामद गयी।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी नशा करने के आदी है जो सुनसान मकान/दुकान की दिन में रैकी करते है तथा रात्रि में वारदात को अंजाम देते है। आरोपी वाहन के आप-पास के लोग जाग न जाये इसलिए वाहन को धक्का लगाकर थोड़ी दुर ले जाते है, वहां से मास्टर चाबी से वाहन को स्टार्ट कर अपनी पहचान छुपाने के लिए ऐसा रूट चुनते है, जिस पर सीसीटीवी कैमरों/टोल नाके नहीं लगे हो। चोरी किये गये वाहनों को कबाडी में बेच कर खुर्द बुर्द कर देते है।
आरोपियों ने स्वीकार की चोरी की 12 वारदातें
01- 465 हैड पीएस छतरगढ पर मोबाईल की दुकान से चोरी
02- 465 हैड पीएस छतरगढ पर कपडे की दुकान से चोरी
03- सतासर के पास शराब के ठेके से चोरी
04- डण्डी के पास परचून की दुकान से चोरी
05- एलकेडी फांटा के पास छतरगढ से परचून की दुकान से चोरी
06- सूरतगढ बाईपास पर स्थित कपडे की दुकान से चोरी
07- सूरतगढ से पीलीबंगा की तरफ बडोपल वाली रोड पर स्थित शराब के ठेके से चोरी
08- मीरा चौक पीएस जवाहरनगर के पास कपडे की दुकान से 12000 रूपये चोरी
09- मीरा चौक पीएस जवाहरनगर के पास स्थित कान्हाजी मन्दिर से दान-पात्र तोडकर 15000 रूपये की चोरी
10- श्रीगंगानगर-साधुवाली बाईपास पर खोखा तोडकर एक गैस सिलेण्डर, अण्डों की ट्रे व अन्य सामान चोरी
11- 03 आरजेडी पीएस छतरगढ से चोरी
12- श्री गंगानगर में पूल वाले बाईपास पर परचून की दुकान से चोरी
कार्रवाई में शामिल टीम
थानाधिकारी पवन कुमार सिंह, बाबू लाल सउनि, सुरेश कुमार कानि, वीरपालसिंह कानि, गंगाराम कानि, सुरेश कुमार कानि शामिल रहे।

