दो चोर दीवार फांदकर चार घरों में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

दो चोर दीवार फांदकर चार घरों में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

दो चोर दीवार फांदकर चार घरों में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गाबास रामसरा में दो चोर दीवार फांदकर चार घरों में घुसे। बेखौफ चोरों ने तीन घर में तो बाखल में सो रहें घर मालिकों के सिराहने रखे मोबाइल फोन उठाकर ले गए। वहीं चौथे घर में एक मोबाइल फोन उठाया, वहीं राखी बाधंने आई बहनों के गले से सोने फुलड़े व मोती लगे हार तोड़ कर भाग छूटे। पीडित शनिवार को थाने पहुंचे व चोरों की करतूत पर नाराजगी जताते हुए पुलिस को परिवाद दी। पीडि़त गोपालसिंह पुत्र जीवराजसिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बहने मनुकंवर व बीजूकंवर रक्षाबंधन के त्योहार पर उसके घर आई हुई है। शुक्रवार रात सभी ने खाना खाकर करीब 11 बजे सी हथाई करते हुए, घर की बाखल में बनी चौकी पर सो गए। रात 12.50 बजे दोनों बहनों के चिल्लाने पर सभी जाग उठे। यहां अज्ञात चोरों ने दोनों बहनों के गले से सोने के फुलड़े व मोती लगे हार तोड़ लिए। परिवादी सहित उसका भाई व बेटे सभी ने दो चोरों को भागते हुए देखा और उनका पीछा किया। परंतु चोर अपनी मोटरसाइकिल का फायदा उठाते हुए बाइक लेकर भाग छूटे। जब ये घर आए तो पता चला परिवादी के भाई महेंद्र के सिराहने रखा मोबाईल भी चोर उठा ले गए है। शनिवार सुबह उन्हें आस पड़ोस से जानकारी मिली कि पड़ोस के दो भाइयों के मकान देवराज व मामराज तथा किशनलाल के घर भी ये चोर घुसे। इन घरों में भी देवराज, महावीर पुत्र मामराज व किशनलाल के सिराहने रखे फोन चोरी कर ले गए। शनिवार को पूरे गांव में चोरों के बढ़ते हौसले व पुलिस की पकड़ से चोरों के दूर होने की चर्चा आम रही। ग्रामीणों ने बेखौफ चोरों की हरकतों को देखते हुए गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंप दी है।
मनु कंवर व बीजू कंवर बनी शिकार, पीडि़त गोपालसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट, रात 12:50 बजे चीख सुनकर जागे परिजन, चोर बाइक से हुआ फरार, महेंद्र का मोबाइल भी चोरी, पड़ोसी देवराज, मामराज व किशनलाल के घरों में भी सेंध, सिराहने रखे मोबाइल किए चोरी, ग्रामीणों में रोष, पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग, मामला दर्ज कर जांच ्रस्ढ्ढ ग्यारसीलाल को सौंपी.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |