
सूने मकान के ताले तोड़ चोरी करने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी किया सामान भी किया बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 14 फरवरी को सुन्दर देवी नायक पत्नी 0भानु प्रताप नायक निवासी कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे मुरलीधर व्यास कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 06 फरवरी को दोपहर में लगभग एक बजे हम घर से परिवार सहित मेरी बहिन के बेटे की शादी में जोधपुर जाने के लिए निकले थे व शादी से वापस 07 फरवरी को 6:50 बजे रात को घर आये थे, तब घऱ के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अन्दर कमरें का भी ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में से सामान बाहर निकाला हुआ था। चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात, एक टेबलेट और 8000 हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये। चोरी की वारदात को गम्भीरता से लेकर हैड कांस्टेबल शेर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व हैड कानि ने कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे मुरलीधर कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर सीसीटीवी फुटैज व आसूचना एकत्रित कर चोरी की वारदात को टे्रस कर दो आरोपीयों को दस्तयाब किया। जिनसे की गई पूछताछ में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर दोनों आरोपी प्रहलाद लावा पुत्र चम्पाराम लावा निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, हनुमान जी मंदिर के पास, वार्ड नम्बर 01 बंगलानगर व लिछुराम छुरंग पुत्र आदु राम छुरंग निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, तिरूपति स्कूल के पास, वार्ड नम्बर 01 बंगलानगर को गिरफ्तार कर मकान से नकबजनी किये गये जेवरात व एक टेबलेट बरामद किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाडी, शेरसिंह हैड कानि, केशराराम कानि, नरेश कुमार कानि, कपिल कानि शामिल थे।


