दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, सोलर प्लांट से चुराई थी तार

दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, सोलर प्लांट से चुराई थी तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोलर प्लांट में हुई चोरी की घटना में नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी किया गया माल भी बरामद किया है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार 21 जनवरी को जयमलसर स्थित स्टालिंग विल्सन रिन्युबल एनर्जी लिमिटेड के संदीप कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 19 जनवरी की रात को शट डाउन होने से अंधेरे होने पर प्लांट में हलचल दिखी तो दो व्यक्ति कार कटिंग कर स्टरलीन सोलर प्लांट से करीब 600 मीटर तार चोरी कर ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। चोरों को पकडऩे के लिए थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने एएसआई सुभाषचंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए चक 21 डीओबीबी गौडू निवासी बजरंगलाल पुत्र रामस्वरुप बिश्नोई व 3 एमडीएम निवासी अनिल पुत्र सहीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के दौरान आरोपियों की निशानदेही से चोरी किया गया करीब 600 मीटर तार, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए बरामद किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सुभाषचंद, कांस्टेबल गणेशराम भादु, कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |