
फैक्ट्री की दीवार फांदाकर घुसे दो चोर अंदर






बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में एक फैक्ट्री से दो चोर घुसकर लोहे का माल पार कर गये। बीछवाल पुलिस के अनुसार अख्तर अली पुत्र अकबर अली निवासी रोशनी घर चौराह ने भवानी शंकर आचार्य उर्फ टीनू पुत्र गजेन्द्र आचार्य निवासी वार्ड नंबर 1 गणगौर स्कूल के पास बंगला नगर व एक अन्य पर मामला दर्ज करवया हैकि दो जने मेरी फैक्ट्री न्यू हिन्दुस्तान एरन स्टोर की दीवार कूदकर आये और लोहे के माल को थैलों रहे थे मेरे पहुचने के बाद भाग गये।


