
करीब एक साल पूर्व सूने मकान में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, पूछताछ में कई और वारदातें खुलने की संभावना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। करीब एक साल पूर्व रात्रि के समय सूने मकान में रैकी कर चोरी करने के मामले में नोखा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूर्व में दो प्रकरणों में लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपए बरामद किये जा चुके है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है, चोरी की और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों की पहचान नोखा वार्ड नं.05 निवासी महावीर भार्गव पुत्र मोहनराम व सुरेश सिंह उर्फ सुर्या पुत्र चंद्रसिंह राजपूत है।
दरअसल, 17 फरवरी 2022 को भीखाराम पुत्र दुलाराम जाति सुथार उम्र 72 साल निवासी वार्ड नं. 21 काकरियां चौक के पास नोखा ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं 29 जनवरी 2022 को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर बंद करके अपने लड़के के पास मुम्बई चला गया था। 16 फरवरी 22 को वापिस आया तो मेरे घर के गेट के ताले टूटे हुए थे तथा सारे कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का दरवाजा खुला पड़ा था। अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे घर में घुसकर ताले तोड़कर नगदी सोने चांदी के आभूषण व कागजात आदि चोरी करके ले गये।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजनी की वारदातों में अज्ञात चोरों की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा नोखा कस्बे में हुई विभिन्न चोरियों के घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज के अवलोकन, तकनीकी लिश्लेषण से चोरी की वारदात का खुलासा कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 12 फरवरी 2023 को कस्बा नोखा में चम्पालाल लाहोटी के मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी महावीर भार्गव, सुरेशसिंह उर्फ सुर्या व रामदयाल सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ, आरोपियों की कॉल डिटेल व तकनीकी लिश्लेषण से करीब एक साल पूर्व भीखाराम सुथार के मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर उक्त प्रकरण में आज महावीर भार्गव व सुरेशसिंह उर्फ सुर्या को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्रकरण के माल की बरामदगी के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं।


