Gold Silver

होलसेल भंडार व दुकान में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, माल किया बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। जनरल आईटम के सामान की चोरी करने के मामले में मुक्ताप्रसाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से की गई। दरअसल, 27 अक्टूबर को दिनेश चांडक ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी होलसेल भण्डार और पड़ोसी की दुकान से 26 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोरों ने तेल, चीनी, घी, कास्मेटिक सामान सहित नकदी रूपए चोरी कर लिये। पुलिस ने दिनेश की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले साथ ही संदिग्धों के बारे जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पांचू के रहने वाले दिनेश भांभू और मिठडिय़ा निवासी बुधराम ज्याणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रूपए का माल जो चोरी किया था वह बरामद कर लिया है। आरोपी गोदाम मालिक की दुकान खोलने व बंद करने के समय की रैकी की और एक निश्चित समय हो जाने पर आरोपियों ने गोदाम के आगे गाड़ी लगाकर माल पार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26